कोरोना वायरस लेकर रावत सरकार आवश्यक कदम उठा रही है वही लॉक डाउन के चलते कई गरीब लोगों के सामने खाध्य सामाग्री का संकट गहराने लगा है । ऐसे में राजधानी देहरादून में विभिन्न सामाजिक संगठन और राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता सरकार के साथ मिलकर जरूरतमंदों को भोजन और खाध्य सामग्री उपलब्ध करा रही है । भाजपा के पदाधिकारी और बरिष्ठ कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों के लिए आगे आ रहे हैं। जहाँ महापौर सुनील उनियाल गामा निगम टीम की अगुवाई कर सभी पाषर्दों के साथ मिलकर सैनिटाइजर का छिड़काव का काम कर रहे हैं ।जिससे करोना को फैलने से रोका जा सके।साथ ही पार्षदों को निर्देश दिया है कि जरुरतमंदो को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए वो आवश्यक कदम उठाने को कहा है। राज्य सरकार और नगर निगम जहाँ एक ओर हर आवश्यक कदम उठा रही है। वहीं भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भटट की अगुवाई में भाजपा के कार्यकर्ता और विधायक जररतमंदों को खाध्य सामाग्री और भोजन वितरित कर रहे हैं। विधायक गणेश जोशी , हरबंश कपूर और कुछ बरिष्ठ कार्यकर्ता मोदी किचन नाम से भोजन वितरण करवा रहे हैं इसके अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता महानगर के दोनों महामंत्री सतेंद्र नेगी, रतन चौहान, राजेन्द्र डिल्लो, वीर सिंह पंवार, रंजीत भंडारी, विनोद खंडूरी, विजय थापा, संदीप मुखर्जी लच्छू गुप्ता, पूनम ममगाई आलोक कुमार आदि अपने अपने क्षेत्र में गरीब लोगों की खाध्य सामाग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। जिससे कोई भूखा ना सोये।
लोक डाउन के चलते जरूरतमंदों को भाजपा कार्यकर्ता पहुंचा रहे हैं खाद्य सामग्रीऔर भोजन।